Gungun Gupta MMS Viral: सोशल मीडिया MMS वायरल

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गुनगुन गुप्ता (Gungun Gupta) का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ये लड़की वीडियो कॉल पर किसी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दे रही हैं. एमएमएस के बारे में अभी गुनगुन ने कोई बात नहीं कही है. गुनगुन के इंस्टाग्राम पर 58 लाख फॉलोवर्स हैं. सिर्फ यही नहीं स्नैपचैट पर गुनगुन के 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसलिए जब वीडियो वायरल हुआ तो चारों और सनसनी मची गई. गुनगुन TikTok से फेमस हुई थीं. उनकी उम्र मेहज 19 साल की है. सोशल मीडिया प्लेफॉर्म X पर लोगों के बच्चों से जुड़े ऐसे वीडियो वायरल होने पर कठिन से कठिन सजा के लिए कानून से मांग की है.

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि अभी हाल ही में रश्मिका मंदांना जी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जी वीडियो को देखने के बाद आप सभी यह कहीं नहीं सकते कि यह वीडियो फेक है वीडियो हाई क्वालिटी में भी है वीडियो लिफ्ट का है |

2 of 3

Leave a Reply